फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : कन्या मध्य विद्यालय छोटी केलाबाड़ी एवं बीएमसी प्राथमिक मकतब गुलजार पोखर प्रतिनिधि, मुंगेर पिछले चार दिनों से लोग जहां भूकंप की आपदा से प्रभावित हैं. वहीं अब इस आपदा से जिले के स्कूली बच्चों के पढ़ाई पर भी संकट उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गयी है. क्योंकि दर्जनों विद्यालय के भवन अत्यंत ही जर्जर हैं. इन विद्यालय भवनों में बच्चों की पढ़ाई को पूरी तरह से रोकने के निर्देश दिये गये हैं. लेकिन बच्चे के अभिभावक इस बात से भी परेशान होंगे कि आखिर उनके नौनिहालों की पढ़ाई कैसे होगी. जिले के प्रभारी मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने तमाम जर्जर विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई पर रोक लगा दिया है. अब उन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को नजदीक के किसी दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है. हाल यह है कि कई ऐसे भी विद्यालय हैं जिसके आस-पास अन्य विद्यालय नहीं हैं. ऐसी स्थिति में तो उन विद्यालयों के छात्र- छात्राओं की समस्याएं अब और भी बढ़ गयी है. चूंकि पूर्व से ही मुंगेर के दर्जनों विद्यालयों में शिफ्टिंग विद्यालय का संचालन हो रहा है. एक ही विद्यालय भवन में कई विद्यालयों का संचालन किये जाने से पूर्व से ही शैक्षणिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त है. अबतक नहीं दिया गया ध्यानशहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों ऐसे सरकारी विद्यालय हैं जो अत्यंत ही जर्जर है. उनमें से अधिकांश प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं. उदाहरण के तौर पर गुलजार पोखर स्थित बीएमसी प्राथमिक मकतब, कन्या मध्य विद्यालय छोटी केलाबाड़ी, मध्य विद्यालय लाल दरबाजा व मध्य विद्यालय गढ़ी सहित अन्य विद्यालय शामिल है.
BREAKING NEWS
भूकंप ने बच्चों की पढ़ाई पर उत्पन्न की संकट
फोटो संख्या : 13,14फोटो कैप्सन : कन्या मध्य विद्यालय छोटी केलाबाड़ी एवं बीएमसी प्राथमिक मकतब गुलजार पोखर प्रतिनिधि, मुंगेर पिछले चार दिनों से लोग जहां भूकंप की आपदा से प्रभावित हैं. वहीं अब इस आपदा से जिले के स्कूली बच्चों के पढ़ाई पर भी संकट उत्पन्न होने की संभावना बढ़ गयी है. क्योंकि दर्जनों विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement