Advertisement
चीख पुकार से दहला अस्पताल
मुंगेर: जैसे ही भूकंप का पहला झटका 11:40 बजे आया ‘‘अरे भूकंप आया जल्दी बाहर निकलो.. भागो, भागो, भागो.. ’’ की चीख पुकार से सदर अस्पताल दहल उठा. पल भर में चारों ओर भगदड़ मच गयी. यहां तक कि विभिन्न वार्डो में भरती रोगी भी जान बचाने के लिये तेजी से बाहर निकल गये. कोई […]
मुंगेर: जैसे ही भूकंप का पहला झटका 11:40 बजे आया ‘‘अरे भूकंप आया जल्दी बाहर निकलो.. भागो, भागो, भागो.. ’’ की चीख पुकार से सदर अस्पताल दहल उठा. पल भर में चारों ओर भगदड़ मच गयी. यहां तक कि विभिन्न वार्डो में भरती रोगी भी जान बचाने के लिये तेजी से बाहर निकल गये. कोई अपने कंधे पर रोगी को लेकर भाग रहा था, तो कोई अपने हाथों में स्लाइन का बोतल व स्टैंड लेकर दौड़ रहा था.
सभी के चेहरे पर खौफ के बादल मंडरा रहे थे. लगभग दस मिनट के अफरा- तफरी के बाद लोग शांत हुए. 12:12 बजे दोबारा भूकंप के झटके आये. जिसके करण अस्पताल में मौजूद तमाम लोग फिर से खुले क्षेत्र की ओर भागने लगे. इसके बाद तो लोगों के अंदर दहशत और भी बढ़ गया. काफी देर तक मरीज, उनके परिजन, चिकित्सक व अन्य मेडिकल स्टाफ अस्पताल परिसर में ही जमे रहें. वहीं तीसरा झटका 01:42 बजे, 02:25 बजे चौथा एवं 02:48 बजे पांचवां झटका महसूस किया गया. फिर क्या था, अस्पताल में भरती मरीज जहां अपने वार्ड में जाने से भय खा रहे थे. वहीं चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ भी ओपीडी व इमरजेंसी वार्ड में जाने से कतरा रहे थे. भूकंप के पहले झटके ने जहां जिले भर को थर्रा दिया. वहीं इस भूकंप में दर्जन भर लोग घायल भी हो गये.
दूसरा झटका आने के पहले ही अस्पताल में इलाज के लिये घायलों को भरती कराने का सिलसिला जारी हो गया. एक मरीज का इलाज जैसे ही आरंभ किया जाता, वैसे ही दूसरे मरीज को लेकर उनके परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंच जाते. थोड़ी ही देर में अस्पताल परिसर मरीज व उनके परिजनों के चीख पुकार से दहलने लगा. वहां मौजूद अन्य लोगों के चेहरे पर बनी खौफ साफ दिखायी दे रही थी.
कम पड़ गये इमरजेंसी वार्ड के बेड : इमरजेंसी वार्ड में मात्र पांच बेडों की ही व्यवस्था है. जिसमें से दो पर पहले से ही अन्य मरीज का इलाज चल रहा था. किंतु जैसे ही भूकंप में घायल हुए मरीजों का अस्पताल में आना जारी हुआ. वैसे ही मरीजों के लिये बेड कम पड़ने लगे. हाल यह था कि मेडिकल स्टाफ पुरुष वार्ड के बेड लाकर इमरजेंसी वार्ड के सामने आंगन में बेड लगाने लगे जिस पर घायल मरीजों का इलाज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement