हवेली खड़गपुर/ टेटियाबंबर: बुधवार को खड़गपुर एवं टेटियाबंबर के नियोजित शिक्षकों ने संयुक्त रुप से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले विशाल जुलूस निकाला. साथ ही अंबेदकर चौक पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया.
पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजन कुमार रंजन एवं रणविजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया. नियोजित शिक्षकों का जुलूस प्रखंड संसाधन केंद्र से निकला. जुलूस नंदलाल बसु चौक, मुख्य बाजार, एकता पार्क, मानिक चौक, पुरानी चौक होते हुए वापस अंबेडकर चौक पहुंचा. जहां पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. जुलूस के दौरान नियोजित शिक्षक दो रंगी नीति नहीं चलेगी. वेतनमान देना होगा, वेतन चोर गद्दी छोड़ के नारे लगा रहे थे.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है. समान काम के बदले मानदेय दे रही है. जबकि वेतनमान मिलनी चाहिए. वक्ताओें ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जायेगा. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रविशंकर राजन, सचिव प्रेम सखी, राजीव कुमार, जयकिशोर प्रसाद, कविता कुमारी, संजय झा, रामकृष्ण सुमन मौजूद थे.