मुंगेर. ब्रिटिश कालीन खास महाल कानून के विरुद्ध मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. सोमवार को राजीव गांधी चौक पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसमें बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न वर्ग के लोगों ने भाग लेकर इस कानून को खत्म करने की मांग की. धरना की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष राजेश जैन ने की. धरना के उपरांत चैंबर का एक प्रतिनिधि मंडल प्रमंडलीय आयुक्त से मिल कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. धरनार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस काले कानून के प्रावधानों को निरीह पट्टाधारियों पर जबड़न थोपने की सरकार जितना कोशिश करेगी आंदोलन उतना ही मजबूत होगा.
चैंबर सचिव प्रभात कुमार ने मुख्यमंत्री पत्रचार पखवारा मनाये जाने की घोषणा की जो 20 अप्रैल से 5 मई 2015 तक चलेगा. जिसका शुभारंभ धरना स्थल से ही 108 पत्र लेखन से प्रारंभ हुआ. खास महाल सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के राज्य सचिव डॉ नागेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार के 23 जिले एवं 17,810 हेक्टेयर भूमि इस काले कानून की परिधि में है. पटना के पूर्व ही मुंगेर ने इसके विरुद्ध आंदोलन का शुरुआत किया. सोसाइटी इस आंदोलन का समर्थन करेगी. विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर सिन्हा ने कहा कि सरकार पहले अपने गिरेवान में झांके एवं अपनी अकर्मण्यता का टीकरा दूसरों के सर फोड़ना बंद करे. धरना को कुमार गौतम, कृष्णा मंडल, मो. शहजाद, गोपाल शर्मा, राकेश मंडल, प्रदीप सुरेका सहित अन्य से अपने-अपने विचार व्यक्त किये.