31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज नक्सली बंदी, एलर्ट जारी

मुंगेर: भाकपा माओवादी के 24 घंटे के बंदी के दौरान नक्सली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र खड़गपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. बंदी को देखते हुए मुंगेर जिला पुलिस प्रशासन व रेल जिला जमालपुर ने पूरे क्षेत्र में रेड एलर्ट जारी कर दिया है. एंटी लैंड माइंस वाहन से पुलिस […]

मुंगेर: भाकपा माओवादी के 24 घंटे के बंदी के दौरान नक्सली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र खड़गपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. बंदी को देखते हुए मुंगेर जिला पुलिस प्रशासन व रेल जिला जमालपुर ने पूरे क्षेत्र में रेड एलर्ट जारी कर दिया है. एंटी लैंड माइंस वाहन से पुलिस गश्त की जा रही है, वहीं सीआरपीएफ, एसटीएफ व एसएसबी को भी एलर्ट कर दिया गया है.
बढ़ायी गयी सुरक्षा : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में 19 अप्रैल की रात 12 बजे से 20 अप्रैल की रात 12 बजे तक बंदी का एलान किया है. प्रशासनिक स्तर पर इस बंदी को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.

मुंगेर पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले के सभी थानों को जहां रेड एलर्ट जारी किया है. वहीं नक्सल प्रभावित खड़गपुर व धरहरा में पुलिस गश्त तेज कर दी है. एंटी लैंड माइंस वाहन से पैट्रोलिंग की जा रही. मुंगेर पुलिस को यह सूचना मिली है कि माओवादी कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसे लेकर शामपुर व गंगटा सहायक थाना की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही पूरे क्षेत्र में माओवादियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सभी तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है. दूसरी ओर रेल पुलिस ने जमालपुर – किऊल एवं किऊल-जमुई-झाझा रेल खंड में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.

नक्सली बंदी को देखते हुए पूरे जिले में रेड एलर्ट जारी किया गया है और नक्सल क्षेत्र के थानों व सरकारी भवनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीआरपीएफ, एसटीएफ व एसएसबी को भी एलर्ट कर दिया गया है.
वरुण कुमार सिन्हा, एसपी, मुंगेर
नक्सली बंदी के मद्देनजर रेल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. किऊल-झाझा रेलखंड में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. जिला पुलिस के संपर्क में रह कर स्थिति से निबटने के लिए रेल पुलिस तैयार है.
उमाशंकर प्रसाद, रेल एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें