फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते युवा रालोसपा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर जिला युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जुबली वेल चौक पर जमालपुर के सीडीपीओ पद्मजा जयश्री का पुतला फूंका. बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रोंं में व्याप्त धांधली का विरोध कर रहे थे. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष रविकांत झा ने किया.उन्होंने कहा कि सीडीपीओ कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है. सेविका के बदले सेविका पति कार्यालय में बने रहते हैं. हाल ही में जमालपुर के बीडीओ ने पांच केंद्रों का निरीक्षण किया था, जिसमें भारी अनियमितता पाई गई थी. उन्होंने कहा कि कार्यालय कर्मी अशोक कुमार की मिली भगत से आंगनबाड़ी सेविका से धन उगाही का मामला भी प्रकाश में आया है. ऐसी सीडीपीओ के विरुद्ध विभागीय जांच करायी जाये. अन्य वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी कई केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में भारी अनियमितता व लापरवाही पायी गयी थी, किंतु पैसे के लेन-देन के आधार पर सब कुछ मैनेज कर दिया गया. मौके पर प्राणनाथ भारत, पप्पू यादव, नीरज साह, शामशरण विद्यार्थी, मो एजाज, कृष्ण स्वर्णकार, शिवकुमार दानी, मिथुन मंडल, विकास सिंह तथा परवीन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
परियोजना में धांधली के विरुद्ध सीडीपोओ का पुतला दहन
फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : पुतला दहन करते युवा रालोसपा के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर जिला युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जुबली वेल चौक पर जमालपुर के सीडीपीओ पद्मजा जयश्री का पुतला फूंका. बाल विकास परियोजना जमालपुर के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्रोंं में व्याप्त धांधली का विरोध कर रहे थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement