मौके पर पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (इरवो) की पदाधिकारी भी मुख्य रूप से मौजूद थीं. अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोल्फ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा सीनियर वर्ग में आठ पुरस्कार प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे.
उन्हें बेस्ट गोल्फर का भी पुरस्कार मिला. पुरस्कार पाने वालों में मालदह रेल मंडल के डीआरएम राजेश अरगल, संजय रजक, संतोष कुमार सिंह, केके यादव, पीके सिन्हा तथा मास्टर आयुष श्रुत सीनियर वर्ग में शामिल थे. वहीं जूनियर वर्ग में एसआइबी इंस्पेक्टर एसएन कुमार पांच पुरस्कार लेकर पहले स्थान पर रहे. डॉक्टर उमेश कुमार, सीनियर डीएमइ (डीजल) राजीव कुमार, अमिताभ दास, बीपी ढकाल तथा आइटीसी मुंगेर के एसपी सिन्हा को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया. मौके पर इरिमी के सीनियर प्रो. तन्मय मेहता, इरवो अध्यक्षा ज्योति सिन्हा, एएसपी संजय कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार, अमरेंद्र शर्मा, गौतम भारती, सुबोध चौरसिया, अजय कुमार अजीत, उषा सिंह तथा अलका सिंह सहित दर्जनों खेल व गोल्फ प्रेमी उपस्थित थे.