28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट के अभाव में नहीं हो रहा नामांकन, बच्चे व अभिभावक परेशान

प्रतिनिधि , बरियारपुर मध्य विद्यालय बरियारपुर काली स्थान में सीट के अभाव के कारण नये सत्र में बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा है. जिसके कारण बच्चों एवं अभिभावकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 259 है. जबकि कमरों की संख्या मात्र पांच है. बच्चों की अधिक संख्या के […]

प्रतिनिधि , बरियारपुर मध्य विद्यालय बरियारपुर काली स्थान में सीट के अभाव के कारण नये सत्र में बच्चों का नामांकन नहीं हो रहा है. जिसके कारण बच्चों एवं अभिभावकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 259 है. जबकि कमरों की संख्या मात्र पांच है. बच्चों की अधिक संख्या के कारण बरामदे पर पढ़ाई संचालित होती है. 22 मार्च से 7 अप्रैल तक विशेष नामांकन को लेकर अभियान भी चलाया गया. लेकिन विद्यालय में जगह के अभाव में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन की नहीं हो पाया. विद्यालय को अपना किचन शेड तक नहीं है. बच्चे जहां पठन पाठन करते है ठीक उसके एक फिट की दूरी पर चूल्हा जलता है. इसी विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय महंथ बाबा थान भी चलता है. जबकि साक्षरता विभाग द्वारा पंचायत लोक शिक्षा केंद्र भी यहां संचालित हो रही है. इस संबंध में विद्यालय पोषक क्षेत्र के उप मुखिया चंद्र दिवाकर शर्मा ने वरीय पदाधिकारी को भी सूचना दिया था. उन्होंने कहा कि विद्यालय में 15 शिक्षक उपलब्ध है. अगर प्राथमिक विद्यालय महंथ बाबा थान को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर दिया जाय तो 15 शिक्षक से दो शिफ्ट में विद्यालय संचालित करवा कर बच्चों का नामांकन लिया जा सकता है. अगर यह व्यवस्था नहीं होती है तो यहां के बच्चे विद्यालय दूर होने के कारण दूसरे विद्यालय में नामांकन नहीं करा सकेंगे और उनकी पढ़ाई बीच में ही बंद हो जायेगा. उन्होंने जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें