21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिगुना हो गया घोरघट पुल का डीपीआर : सांसद

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करती सांसद वीणा देवी प्रतिनिधि , मुंगेर सांसद वीणा देवी ने कहा है कि राज्य सरकार घोरघट पुल के मामले में गलत बयानबाजी कर रही है. चार वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था और आज पुन: डीपीआर तैयार किया गया है. जिसकी […]

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करती सांसद वीणा देवी प्रतिनिधि , मुंगेर सांसद वीणा देवी ने कहा है कि राज्य सरकार घोरघट पुल के मामले में गलत बयानबाजी कर रही है. चार वर्ष पूर्व इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था और आज पुन: डीपीआर तैयार किया गया है. जिसकी राशि तिगुनी हो गयी है. वे सोमवार को मुंगेर परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मौके पर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि घोरघट पुल एवं बरियारपुर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होना राज्य सरकार की लापरवाही व उदासीनता को दर्शाता है. वर्षों से इन दोनों पुलों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है और मुंगेर का विकास प्रभावित हो रहा. यहां तक कि प्रतिदिन इस पुल के नहीं बनने से लोगों को 10 लाख रुपये का फिजूल खर्ची का बोझ उठाना पड़ रहा है. क्योंकि पूर्णिया, भागलपुर के रास्ते कोई भी बड़ी वाहन मुंगेर सीधे नहीं आ पा रहा. वाहन को जमुई, लखीसराय के मार्ग से मुंगेर लाया जा रहा है. जिस पर अनावश्यक खर्च हो रहा. सांसद ने कहा कि जिले के नौवागढ़ी, सीताकुंड एवं धरहरा में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए राशि आकर वर्षों से पड़ा हुआ है. किंतु इसका निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ. इस संदर्भ में मुंगेर के जिलाधिकारी से मिल कर कार्य प्रारंभ करने को कहा गया है. सांसद ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रों की पढ़ाई के लिए री-एडमिशन एवं ट्यूशन शुल्क में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. इस पर रोक लगनी चाहिए. मौके पर लोजपा के वरीय नेता हिमांशु कुमार, जिलाध्यक्ष सुरेश तांती, राघवेंद्र भारती, गणेश पासवान, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें