फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में खेले जा रहे शहीद दारोगा अविनाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें जीआरपी पटना ने खगडि़या को 4-0 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि एवं बीडीओ सदर संजय कुमार ने मैदान जाकर खिलाडि़यों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया और गेंद में शॉट मार कर खेल प्रारंभ किया. खेल के प्रारंभिक दौर से ही जीआरपी पटना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन जारी रखा. मैच के पहले हाफ में पटना के जर्सी नंबर 6 सुनील कुमार ने 15 वें मिनट में पहला गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. गोल के बाद पटना टीम के खिलाडि़यों का मनोबल काफी बढ़ गया. दूसरे हाफ का खेल प्रारंभ हुआ तो पटना टीम के जर्सी नंबर 8 चंदन कुमार ने 52 वें मिनट में दूसरा गोल किया. इसके बात जर्सी नंबर 9 पवन कुमार एवं जर्सी नंबर 6 सुनील कुमार ने 1-1 गोल कर टीम को 4-0 से बढ़त दिला दी. विपक्षी टीम खगडि़या के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहा और पटना जीआरपी फाइनल में प्रवेश पा लिया. खगडि़या टीम के गोलकीपर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पटना के कई गोल को पोस्ट में जाने से रोका. जिसके कारण उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया. आयोजन समिति के सचिव रंजीत विद्यार्थी ने बताया कि मंगलवार को बीएमपी पटना बनाम पूर्णिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. इस मैच के मुख्य अतिथि सांसद वीणा देवी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह होंगे.
BREAKING NEWS
खगडि़या को पराजित कर फाइनल में पहुंचा जीआरपी पटना
फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : विजयी टीम प्रतिनिधि , मुंगेरनौवागढ़ी मैदान में खेले जा रहे शहीद दारोगा अविनाश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें जीआरपी पटना ने खगडि़या को 4-0 से हरा कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सौरभ निधि एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement