31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा कार्य से लायंस क्लब ने बनायी अपनी अलग पहचान

जिला-322इ की चौथी और अंतिम कैबिनेट की हुई मीटिंग प्रतिनिधि , मुंगेरआइएमए हॉल में रविवार को लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के डिस्ट्रक्टि -322 ई की चौथी व अंतिम बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता डिस्ट्रक्टि गर्वनर डॉ रमन कुमार ने की. डॉ कविता वर्णवाल ने ईश्वर का आशीर्वाद एवं अंशु अवस्थी ने ध्वज वंदना […]

जिला-322इ की चौथी और अंतिम कैबिनेट की हुई मीटिंग प्रतिनिधि , मुंगेरआइएमए हॉल में रविवार को लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी के डिस्ट्रक्टि -322 ई की चौथी व अंतिम बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता डिस्ट्रक्टि गर्वनर डॉ रमन कुमार ने की. डॉ कविता वर्णवाल ने ईश्वर का आशीर्वाद एवं अंशु अवस्थी ने ध्वज वंदना पढ़ी. इसके उपरांत उपस्थित लोगों ने विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा. डॉ रमन ने कहा कि मानव सेवा कार्य से लायंस क्लब ने अपनी अलग पहचान बनायी. उन्होंने लायंस क्लब द्वारा किये गये क्रिया कलापों की जानकारी दी और अपने वर्ष में किये गये उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने शेष बचे ढाई माह में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की अपील सदस्यों से की. उन्होंने निर्वाचित जिलापाल डॉ विनोद कुमार सिंह, उप जिला पाल प्रथम अनुपम सिंघानिया एवं द्वितीय वीणा गुप्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. लायंस इंडिया द्वारा चयनित चार मेधावी एवं निर्धन छात्र को 25-25 हजार रुपये का चेक डॉ रमन द्वारा दिया गया. मौके पर लायंस क्लब मुंगेर के अध्यक्ष संजय चामडि़या, डॉ मंजू सिन्हा, डॉ राकेश सिन्हा, राजन शर्मा, डॉ पंकज, कौशल किशोर पाठक, उत्तम शर्मा, ललन ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें