तारापुर : प्रखंड के कृषि भवन परिसर में शुक्रवार को हरि चादर योजना के तहत वर्ष 2014-15 बीज वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के मुख्य अतिथि जदयू विधायक नीता चौधरी थे. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने किया. विधायक नीता चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से ले रही है.
मूंग के बीज में 80 एवं ढैंचा के बीज में 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है. विगत 30 मार्च एवं 7 अप्रैल को आयी आंधी में रबी फसल का नुकसान हुआ है. जो भी किसानों के फसल बरबाद हुए हैं उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा. किसानों को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल ने कहा कि अनुदान की राशि अब सीधे किसानों के बैंक खाते में जायेगी.
इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. जिसके लिए एक फोटो, जमीन का कागजात एवं एक आइडी प्रूफ देना होगा. उन्होंने किसानों के बीज एवं दवा के प्रयोग के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष देवानंद सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.