21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने अधिकारियों को पढ़ाया शालीनता का पाठ

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते आयुक्त सुनिल कुमार सिंह प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें शालीनता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने अधिकारियों को कार्य के प्रति जवाबदेह बनने व पारदर्शी रूप से कार्य करने […]

फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते आयुक्त सुनिल कुमार सिंह प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें शालीनता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने अधिकारियों को कार्य के प्रति जवाबदेह बनने व पारदर्शी रूप से कार्य करने के निर्देश दिये. वे नगर पंचायत कार्यालय में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक भी किये. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. नगर पंचायत कार्यालय में आयुक्त ने वार्ड पार्षदों से बेहतर वातावरण तैयार कर की बात कही. कई वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यों को सराहा तो कई ने उसके कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया. आयुक्त ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि किसी भी हाल में बिना नगर पंचायत बोर्ड के सहमति का कार्य न करें. उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के बीच आपसी समन्वय के आधार पर कार्य होने चाहिए. मौके पर एसडीओ राशिद आलम, डीसीएलआर नीरोज कुमार भगत, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद निर्मला देवी, महेश साह, विनय झा, दीपा केशरी मुख्य रूप से मौजूद थे. बॉक्सआयुक्त को भेंट की चांदी की मछली हवेली खड़गपुर. समाजसेवी रेखा सिंह चौहान ने प्रमंडलीय आयुक्त को चांदी की मछली भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने खड़गपुर के प्रतिभावान खिलाडि़यों के लिए एक स्टेडियम बनाने की मांग की. साथ ही क्षेत्र के विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिलाने में उनके कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जो कार्य अधूरे पड़े हैं उसे पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें