31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में वर्दीधारी पुलिस ने संभाली यातायात व्यवस्था

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : कोतवाली थाना परिसर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव कुमार के साथ ट्रैफिक पुलिस प्रतिनिधि, मुंगेर यातायात व्यवस्था अब वर्दीधारी ट्रैफिक पुलिस संभालेंगे. ट्रैफिक पुलिस को नया वर्दी दिया गया और उन्हें कोतवाली थाना परिसर में यातायात निरीक्षक संजीव कुमार ने विशेष जानकारी दी. नई वर्दी में ट्रैफिक पुलिस एक नये […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : कोतवाली थाना परिसर में ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव कुमार के साथ ट्रैफिक पुलिस प्रतिनिधि, मुंगेर यातायात व्यवस्था अब वर्दीधारी ट्रैफिक पुलिस संभालेंगे. ट्रैफिक पुलिस को नया वर्दी दिया गया और उन्हें कोतवाली थाना परिसर में यातायात निरीक्षक संजीव कुमार ने विशेष जानकारी दी. नई वर्दी में ट्रैफिक पुलिस एक नये अंदाज में दिखेंगे और पटना की तरह मुंगेर में बनाये गये ट्रैफिक पोस्ट पर सिटी से यातायात को कंट्रोल करते देखेंगे. यातायात व्यवस्था संधारण में 21 जवान को लगाया गया है. जिसे नया वर्दी पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया. अब सभी जवान यूनिफार्म में यातायात व्यवस्था संभालेंगे. यातायात निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि शहर में 10 स्थानों पर ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये हैं. जहां शिफ्ट में जवानों को तैनात किया जायेगा. शहर के कोणार्क मोड़, कौड़ा मैदान, 6 नवंबर रोड, कस्तूरबा मोड़, भगत सिंह चौक, एक नंबर ट्रैफिक, बाटा चौक, शहीद अब्दुल हमीद (नीलम सिनेमा) चौक, पूरबसराय एवं अंबे चौक पर पोस्ट बनाया गया है. जहां सुबह 9 बजे से 1 बजे तक एवं 3 बजे से 8 बजे रात्रि तक जवान तैनात रहेंगे. शहर में सुबह 8 बजे से 8 बजे शाम तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक है. जबकि शहर के दो मार्ग को वनवे किया गया है. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें