जमालपुर : संस्कार भारती की जमालपुर नगर इकाई की बैठक रविवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान परिसर में हुई. अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. बैठक में समिति के पुनर्गठन तथा वार्षिक कार्यक्रमों के निर्धारण पर चर्चा की गई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 26 अप्रैल को नयी कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा,
जिस मौके पर प्रदेश इकाई के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. इससे पूर्व 19 अप्रैल तक सभी सदस्य सदस्यता शुल्क भर कर अपनी सदस्यता का नवीकरण आवश्यक रूप से करा लेंगे. सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने सभी सदस्यों से नये रंगकर्मियों व सक्रिय लोगों को संगठन से जोड़ने की अपील की तथा कहा कि आगामी सांगठनिक चुनाव में सभी सदस्य अनिवार्य रूप से अपनी संलिप्तता सुनिश्चित करें.
उन्होंने कार्यकारिणी पुनर्गठन के पूर्व आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने का भी निदेश दिया. बैठक में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद आशा देवी, महेश अनजाना, सुनील प्रहरी, अभय डे, संजीव कुमार, रघुवर प्रसाद, बसंत लहा, ब्रजकिशोर प्रसाद, एमके प्रिया उपस्थित थे.