मुंगेर : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा द्वारा आगामी 20 अप्रैल को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले गरीब स्वाभिमान रैली में मुंगेर जिले से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस संदर्भ में रविवार को मोरचा की एक बैठक स्थानीय जैन धर्मशाला में हुई. उसकी अध्यक्षता संगठन के जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने की.
बैठक का संचालन मुकेश मांझी कर रहे थे. बैठक में यह तय किया गया कि गरीबों के स्वाभिमान को लेकर आयोजित इस रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी होनी चाहिए. इसके लिए सड़क एवं रेलमार्ग से कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे. जिला संयोजक सुबोध वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने के लिए मुंगेर के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और कार्यकर्ता ग्रुप बनाकर गांव, पंचायत व वार्ड स्तर पर लोगों से संपर्क कर रहे हैं.
बैठक में छात्र नेता अभिनय दास तिलू, मो. इमरान, वार्ड पार्षद फैसल अहमद रूमी, लोकनाथ कुशवाहा, बिंदेश्वरी पासवान, मनोज कुमार रजक, रणविजय सिंह, युवा नेता रमण सिंह, अशोक राम, मंटू मंडल, मो. नसीम मुख्य रूप से मौजूद थे.