फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के विभिन्न सरस्वती शिशु व विद्या मंदिरों में चल रहे तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापन शनिवार को हो गया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधकारिणी के पदाधिकारियों ने आचार्यों को संबोधित किया.प्रेमानंद तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर में मंत्रल लाला उमेश नारायण ने कहा कि विद्या भारती भगवान महावीर के जीओ और जीने दो के संदेश को केंद्रित कर विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से स्वावलंबी बनाता है. प्रधानाचार्य के जयंत कुमार ने कहा कि हमें पूजा व अध्यात्म की भावना से शिक्षण कार्य करना चाहिए. मौके पर उप प्रधानाचार्य मीरा कुमारी, पुष्पा, मनोज, रणजीत मुख्य रूप से मौजूद थे. सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर पथ में मुख्य अतिथि बजरंगी प्रसाद ने कहा कि विगत वर्ष की सफलता व कमियों को ध्यान में रख कर इस वर्ष की प्रभावी कार्य योजना बनायी गई है. प्रधानाचार्य राकेश नारायण अंबष्ठ ने विद्या भारती के केंद्रीय विषय को पंचकोशीय आधार पर विस्तृत व्याख्या की मौके पर आचार्य मिथिलेश, हरेकृष्ण, रूबी, पूनम, मधु तथा रेखा उपस्थित थी. वहीं सरस्वती विद्या मंदिर नयागांव में समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप प्रधानाचार्य राम बहादुर प्रसाद ने कहा कि हमने शिक्षा द्वारा देशभक्त, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ तथा अनुशासित नागरिकों के निर्माण के लिये आगामी शैक्षणिक सत्र के लिये योजना बनायी है. मौके पर चंद्रशेखर, सिद्ध नाथ, प्रदीप, श्वेता, सविता, रमेश और पवन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापन
फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरजमालपुर के विभिन्न सरस्वती शिशु व विद्या मंदिरों में चल रहे तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापन शनिवार को हो गया. इस दौरान विद्यालय प्रबंधकारिणी के पदाधिकारियों ने आचार्यों को संबोधित किया.प्रेमानंद तिवारी सरस्वती विद्या मंदिर में मंत्रल लाला उमेश नारायण ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement