19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राण चिकित्सा व सत्संग का अद्भुत संयोग : निरंजनानंद

संतमत सत्संग व स्वास्थ्य रक्षा पर परिचर्चा फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सत्संग में उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरचैत्र शुक्ल पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में संत मत सत्संग व स्वास्थ्य रक्षा पर परिचर्चा आयोजित की गयी. योग सेवा केंद्र द्वारा आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता स्वामी […]

संतमत सत्संग व स्वास्थ्य रक्षा पर परिचर्चा फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सत्संग में उपस्थित सत्संगी प्रतिनिधि , जमालपुरचैत्र शुक्ल पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गा स्थान में संत मत सत्संग व स्वास्थ्य रक्षा पर परिचर्चा आयोजित की गयी. योग सेवा केंद्र द्वारा आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता स्वामी आत्म शोधक बाबा ने की. मुख्य अतिथि राजगीर से पधारे स्वामी निरंजनानंद थे, जबकि मुख्य वक्ता स्वामी सहजानंद थे.उन्होंने कहा कि संत मत में ज्ञान योग युक्त ईश्वर भक्ति की अमृतमयी चर्चा होती है. जहां स्वयं गुरु भक्तों की रक्षा करते हैं. यह प्राण चिकित्सा तथा सत्संग का अद्भुत संयोग है. जहां मन के साथ ही तन की बीमारी को दूर करने के लिये विशेषज्ञों की टोली पहुंची हुई है. बाबा आनंद मूर्ति सरस्वती ने कहा कि प्राण चिकित्सा से मधुमेह, रक्तचाप, गठिया तथा कैंसर जैसे लाइलाज बीमारी पर लगाम लगाया जा सकता है. चिकित्सा की यह प्राचीन पद्धति वेद सम्मत है जिसे हमारे ऋषि-मुनियों ने वर्षों के प्रयोग के बाद सार्वजनिक किया है. प्रो. ओम प्रकाश गोपालन ने भी अपने विचार व्यक्त किये.संयोजन व संचालन स्वामी शील निधान बाबा ने किया. मौके पर पूरण बाबा, संजय यादव, देवाशीष घोष, राजन कुमार चौरसिया, डॉ. परमानंद मंडल, अमोद कुमार, अमरनाथ तथा चंद्रिका प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें