31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप बंद, वाहन परिचालन ठप

मुंगेर: मुंगेर में भाजयुमो नेता उत्तम शर्मा की हत्या एवं पटना में एबीवीपी कार्यकर्ता हुए लाठी चार्ज व गोलीबारी के विरोध में सोमवार को मुंगेर बंद स्वत: स्फूर्त रहा. इस दौरान जहां सरकारी व गैर सरकारी कई संस्थान बंद रहे, वहीं बाजार पूरी तरह बंद रहा. सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी प्रभावित रहा. कार्यकर्ता […]

मुंगेर: मुंगेर में भाजयुमो नेता उत्तम शर्मा की हत्या एवं पटना में एबीवीपी कार्यकर्ता हुए लाठी चार्ज व गोलीबारी के विरोध में सोमवार को मुंगेर बंद स्वत: स्फूर्त रहा. इस दौरान जहां सरकारी व गैर सरकारी कई संस्थान बंद रहे, वहीं बाजार पूरी तरह बंद रहा. सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी प्रभावित रहा. कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सड़क पर उतरे और जगह-जगह टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जबकि ट्रेकर स्टैंड में बंद समर्थकों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ा. बंद को लोजपा युवा मोरचा एवं युवा शक्ति ने भी अपना समर्थन किया था.
स्वत:स्फूर्त बंद रहा बाजार
घटना के विरोध में बुलायी गयी मुंगेर बंद पूरी तरह असरदार रहा. मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद रही. दिन भर बाजार में वीरानी छायी रही. बाजार बंद रहने के कारण लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित रहा. जिससे सरकार को राजस्व की भी क्षति हुई. बंद के दौरान शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे. जबकि डाकघर, बैंक, कॉलेज व स्कूल भी बंद रहे.
वाहनों के शीशे तोड़े
बंद के दौरान मुंगेर-जमालपुर, बरियारपुर, सूर्यगढ़ा एवं सीताकुंड मार्ग में वाहनों का परिचालन ठप रहा. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जामालपुर मार्ग में कुछ ऑटो चालक चोरी-छिपे सवारी को ढोने का कार्य कर रहा था. उसी दौरान बंद समर्थक बाजार बंद कराते हुए ट्रेकर स्टैंड जहां सवारी बैठाते देख आक्रोशित हो गये और कई वाहनों के शीशे तोड़ डाले. वहां कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लेकिन मामला नियंत्रण में रहा. एबीवीपी, लोजपा युवा प्रकोष्ठ एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने विभिन्न चौक-चौराहों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे.
प्रशासन दिखी चुस्त
प्रशासन बंदी को लेकर पूरी तरह चौकस दिखी. अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह बाजार का भ्रमण कर रहे थे. वे माइकिंग भी कर रहे थे कि बाजार में शांति व्यवस्था को बहाल रखें. चौक-चौराहों पर लगाये गये पुलिस कर्मी को भी मुस्तैद रहने की हिदायत देते दोनों अधिकारी दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें