फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : बंद के समर्थन में नारेबाजी करते नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला पंचायत एवं नगर शिक्षक संघ के तत्वावधान में सोमवार को मुंगेर नगर एवं सदर प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को बंद कराया गया. नियोजित शिक्षकों को वेतन दिलाने की मांग को लेकर आहूत इस बंद के दौरान शिक्षकों ने जम कर नारेबाजी की और मंगलवार को राज्य स्तरीय आंदोलन में भाग लेने के लिए पटना जाने का निर्णय लिया. पंचायत एवं नगर शिक्षकों ने घूम-घूम कर विभिन्न विद्यालयों को बंद कराया और शिक्षकों से निवेदन किया कि उन्हें भी नियमित वेतनमान मिले. इसके लिए सहयोग करें. इस मौके पर नियोजित शिक्षक संघ के अभिमन्यु कुमार सिंह, मो. परवेज आलम, विशाल राय, अमर कुमार, शुभाकर कुमार, पंकज कुमार शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, वशिष्ठ कुमार, संजय कुमार साह, अमृत लाल, रणधीर कुमार पासवान ने अपने मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी भी की. शिक्षक नेता मो. परवेज आलम ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के मांगों को मजबूत करने के लिए 31 मार्च को पटना में राज्य स्तरीय आंदोलन किया जा रहा है. इसमें बड़ी संख्या में मुंगेर जिले से भी नियोजित शिक्षक भाग लेंगे. काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे शिक्षक मुंगेर. नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में आगामी 1 अप्रैल को मुंगेर जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. संघ के सचिव सुरेश मालाकार ने बताया कि बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ पटना ने यह निर्णय लिया है कि संपूर्ण राज्य में प्रारंभिक शिक्षक नियोजित शिक्षकों के मांग का समर्थन करेंगे.
BREAKING NEWS
नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के समर्थन में बंद रहा विद्यालय
फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : बंद के समर्थन में नारेबाजी करते नियोजित शिक्षक प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला पंचायत एवं नगर शिक्षक संघ के तत्वावधान में सोमवार को मुंगेर नगर एवं सदर प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को बंद कराया गया. नियोजित शिक्षकों को वेतन दिलाने की मांग को लेकर आहूत इस बंद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement