मुंगेर : मुंगेर में जन समस्याओं को लेकर लगातार अपनी आवाज बुलंद करने वाली जनाधिकार मोरचा अब राजनीति में भी अपनी भागीदारी तलाश रही है. संगठन के बैठक में रविवार को यह एलान किया गया कि संगठन मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा सीट पर अगले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी.
जनाधिकार मोरचा की एक बैठक रविवार को कंपनी गार्डन में संस्थापक अध्यक्ष संजय केसरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें इस मुद्दे पर गहन चर्चा की गयी. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने वाले लोग कभी भी समाज का भला नहीं कर सकते.
इसलिए ऐसे संगठन को सामने आना होगा जो जन सरोकार के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ने का काम कर रहा है. बैठक में नरेश कुमार गुप्ता, मो. नियाज उद्दीन, मिथिलेश कुमार, सुमन कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे.