बनेगा 29 करोड़ की लागत से नया पुलफोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : वर्तमान जुबली वेल पुलशुरू की गयी है नया पुल बनाने की प्रक्रियानया पुल वर्तमान पुल से अधिक ऊंचा व उच्च वहन क्षमता का होगाप्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर में लगभग सौ वर्ष पुराना जुबली वेल पुल कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके बदले नया पुल बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. नया पुल वर्तमान पुल से अधिक ऊंचा होगा तथा उसकी वहन क्षमता भी अधिक होगी.हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, परंतु रेलवे के उच्चपदस्थ सूत्रों द्वारा बताया गया है कि जुबली वेल चौक पर बना रेलवे ओवर ब्रिज लगभग एक सौ वर्ष पुराना हो गया है. इसमें लोहे के अनेकों खंभे (गार्टर) कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. बताया जाता है कि इसका टोटल लाइफ समाप्ति पर है. यही वह एकमात्र रास्ता है जो राष्ट्रीय राजमार्ग को रेल इंजन कारखाना जमालपुर को जोड़ता है. इसके साथ ही इसी रास्ते से कारखाना की भारी सामग्री को लाने ले जाने का कार्य भी संपन्न होता है. रेलवे के सूत्रों द्वारा बताया गया है कि नया प्रस्तावित पुल वर्तमान पुल के बगल में बनाने का प्रस्ताव है. यह पुल वर्तमान पुल से ऊंचा होगा. इसके बनाने में लगभग 29 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. इसके साथ ही वर्तमान पुल के आसपास के कई रेलवे ढांचों को भी तोड़ा जायेगा. कई रेलवे क्वार्टरों को इसी क्रम में तोड़ा भी जा चुका है. पुल बनाने की आरंभिक प्रक्रिया के तहत अभी इसका एस्टिमेट तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही वहां की मिट्टी की भी जांच की जायेगी.
BREAKING NEWS
सौ वर्ष पुराना जुबली वेल पुल हो चुका है क्षतिग्रस्त
बनेगा 29 करोड़ की लागत से नया पुलफोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : वर्तमान जुबली वेल पुलशुरू की गयी है नया पुल बनाने की प्रक्रियानया पुल वर्तमान पुल से अधिक ऊंचा व उच्च वहन क्षमता का होगाप्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर में लगभग सौ वर्ष पुराना जुबली वेल पुल कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है. इसके बदले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement