बिहार दिवस पर पटना में सोमवार को सम्मानित किये जायेंगे प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष प्रतिनिधि , मुंगेर मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के विद्यालय शिक्षा समिति का चयन जिले में सर्वश्रेष्ठ समित के रूप में हुआ है. मध्याह्न भोजन संचालन के कारण इस विद्यालय को जिले का नंबर एक की उपाधि दी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवव्रत प्रसाद सिंह एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष इंदिरा देवी को बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान पटना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा. शिक्षा विभाग के बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना समिति निदेशालय द्वारा जिला स्तर पर चयन के लिए समिति बनाया गया था. समिति ने वासुदेवपुर विद्यालय शिक्षा समिति को मध्याह्न भोजन संचालन के लिए जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में चयनित किया. विदित हो कि अनिवार्य शिक्षा अधिनियम में विद्यालय शिक्षा समिति का महत्वपूर्ण भूमिका होती है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवव्रत प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष इंदिरा देवी के संयुक्त प्रयास से मध्याह्न भोजन बच्चों को लगातार व ससमय उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें रसोइया मृत्युंजय कुमार सिंह, रामपुकारी देवी, रीतु देवी, गौरी देवी एवं संजु देवी का योगदान भी सराहनीय रहा है. आगामी 23 मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रधानाध्यापक एवं समिति अध्यक्ष को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. प्रखंड साधन सेवी नवनीत विमल, संकुल समन्वयक आनंद शंकर, शिक्षक विपिन कुमार पाठक, अभिषेक आनंद, चंद्रशेखर कुमार, वाणी कुमारी ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष को बधाई दी.
BREAKING NEWS
मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के शिक्षा समिति होंगे सम्मानित
बिहार दिवस पर पटना में सोमवार को सम्मानित किये जायेंगे प्रधानाध्यापक व अध्यक्ष प्रतिनिधि , मुंगेर मध्य विद्यालय वासुदेवपुर के विद्यालय शिक्षा समिति का चयन जिले में सर्वश्रेष्ठ समित के रूप में हुआ है. मध्याह्न भोजन संचालन के कारण इस विद्यालय को जिले का नंबर एक की उपाधि दी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवव्रत प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement