31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून तक चालू होगी रेल सेवा

रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य में तेजी फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : पुल का निरीक्षण करते जीएम एके मित्तल प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर गंगा पुल पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य इसी वर्ष के जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिये निर्माण कार्य की गति को […]

रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य में तेजी फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : पुल का निरीक्षण करते जीएम एके मित्तल प्रतिनिधि , मुंगेरमुंगेर गंगा पुल पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य इसी वर्ष के जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिये निर्माण कार्य की गति को काफी तेज कर दिया गया है. ये बातें पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने शनिवार को पुल निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कही.उन्होंने ने कहा कि पूर्व में पुल निर्माण का कार्य केएसआर इंफ्राटेक अकेले कर रहा था. जिसके कारण कार्य की गति काफी धीमी चल रही थी. किंतु कार्य में हो रहे विलंब के कारण अब उसके साथ बीबीजे एवं अरविंद टेक्नो नामक दो निर्माण कंपनियों को भी जोड़ दिया गया है. ताकि पुल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर हो सके और जून तक इस पुल को हर हाल में पूरा किया जा सके. उन्होंने बताया कि निर्माण कंपनियों द्वारा पुल निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने के बाद त्वरित रूप से इसका सीआरएस निरीक्षण किया जायेगा. सब कुछ ठीक-ठाक पाये जाने के बाद रेल परिचालन आरंभ कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां तक गंगा नदी है, वहां तक केंद्र सरकार द्वारा रेल पुल पर सड़क निर्माण किया जा रहा है. इस पुल के शेष भाग पर बिहार सरकार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जाना सुनिश्चित है. जीएम ने पुल निर्माण कार्य में लगे विभिन्न कंस्ट्रक्शन कंपनियों के प्रोजेक्ट मैनेजरों को कड़े शब्दों में संदेश दिया कि पुल निर्माण कार्य में कोई भी शिथिलता कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर विभिन्न निर्माण कंपनियों के आलाधिकारी तथा पूर्व-मध्य रेलवे के अधिकारी गण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें