21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश चार घंटे किया सड़क जाम

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , टेटियाबंबर बिजली बिल में गड़बड़ी के विरोध में टेटियाबंबर प्रखंड के डढि़यार गांव के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम लगभग चार घंटे तक रही. जाम की सूचना पर विद्युत विभाग के एसडीओ कुंदन कुमार एवं […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि , टेटियाबंबर बिजली बिल में गड़बड़ी के विरोध में टेटियाबंबर प्रखंड के डढि़यार गांव के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम लगभग चार घंटे तक रही. जाम की सूचना पर विद्युत विभाग के एसडीओ कुंदन कुमार एवं गंगटा सहायक ओपी थानाध्यक्ष शंभु पासवान पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला को शांत कराया. उपभोक्ता मणिकांत यादव, विमल यादव, प्रकाश यादव, मानो देवी, गीता देवी, बागेश्वरी रजक, सुरेश यादव, नीरा देवी, शीला देवी, गणेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने नया कनेक्शन 2014 में लिया. लेकिन विद्युत विभाग द्वारा 2007 से अभी तक का बिल जोड़ कर भेज दिया गया है. बिल में सुधार के लिए विभाग का चक्कर भी लगाये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण हमलोगों ने गंगटा-संग्रामपुर मुख्य पथ को जाम किया. यदि हमलोगों का बिजली बिल जल्द ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे. जाम लगभग चार घंटे रही. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एसडीओ कुंदन कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें