27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार तस्कर गिरफ्तार, चार पिस्टल बरामद

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : हथियार के साथ गिरफ्तार तस्कर प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर को पकड़ा गया. उसके पास से 7.65 बोर का चार पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी रामानंद मंडल है, […]

फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : हथियार के साथ गिरफ्तार तस्कर प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर को पकड़ा गया. उसके पास से 7.65 बोर का चार पिस्टल बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी रामानंद मंडल है, जो कई वर्षों से इस धंधे से जुड़ा है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जमालपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की हथियारों का खेप लेकर तस्कर ऑटो से जमालपुर रेलवे स्टेशन जा रहा है. तत्काल ही जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं एसआइ संजीव कुमार द्वारा जमालपुर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. ऑटो पर सवार एक व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ और उसे नीचे उतारा. जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से 7.65 एमएम का 4 पिस्टल बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रामानंद मंडल कई वर्षों से हथियार तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है. आज भी वह ट्रेन मार्ग से इन हथियारों की डिलिवरी देने के लिए जा रहा था. उन्होंने बताया कि तस्कर की निशानदेही पर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें