एसडीओ व डीएसपी पर पंचायत समिति सदस्य ने लगाया आरोप अधिकारियों ने कहा, जाम के दौरान अंगरक्षकों पर किया था हमलाप्रतिनिधि, मुंगेर तारापुर के पूर्व उपप्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य जयकृष्ण सिंह के साथ बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अंग रक्षकों द्वारा मारपीट की गयी. इस संदर्भ में उन्होंने अंग रक्षकों के विरुद्ध तारापुर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि जिला परिषद बस स्टैंड के समीप जाम के दौरान इन लोगों ने अंगरक्षक पर हमला किया. जिसका अंग रक्षक ने बचाव किया. पंचायत समिति सदस्य जयकृष्ण सिंह का कहना है कि अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार एवं डीएसपी राजवंश सिंह अपने अंगरक्षकों के साथ जिला परिषद बस पड़ाव आये और मेरे साथ मारपीट की. जब मैंने अपना परिचय दिया तो उन्होंने कहा कि तुम जनप्रतिनिधि हो तो क्या हुआ. उन्होंने अंग रक्षकों पर सोने के चैन व 1500 रुपये नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. इधर अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिला परिषद बस स्टैंड के समीप काफी संख्या में वाहन से जाम लगी हुई थी. इसी दौरान जब अंग रक्षक को स्टैंड के ठेकेदार को बुलाने को कहा कि इतना जाम क्यों लगता है तो यात्री पड़ाव में उपप्रमुख सहित कई अन्य लोग शराब पी रहे थे. जब अंग रक्षक ने ठेकेदार से पूछा तो शराब पी रहे लोगों ने उस पर हमला कर दिया. घटना के संदर्भ में डीएसपी राजवंश सिंह का कहना है कि वे लोग जाम के संदर्भ में जिला परिषद स्टैंड के ठेकेदार को बुलाने के लिए अंग रक्षक को भेजे थे. लेकिन वहां जयकृष्ण सिंह व उनके सहयोगी अंग रक्षक से ही उलझ गये.
BREAKING NEWS
पंचायत समिति सदस्य के साथ अंगरक्षक ने की मारपीट
एसडीओ व डीएसपी पर पंचायत समिति सदस्य ने लगाया आरोप अधिकारियों ने कहा, जाम के दौरान अंगरक्षकों पर किया था हमलाप्रतिनिधि, मुंगेर तारापुर के पूर्व उपप्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य जयकृष्ण सिंह के साथ बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अंग रक्षकों द्वारा मारपीट की गयी. इस संदर्भ में उन्होंने अंग रक्षकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement