28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 40 प्रतिशत अनुपस्थित

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : परीक्षा केंद्र पर जांच करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर / जमालपुरबिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा रविवार को मुंगेर जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान लगभग 60 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. […]

फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : परीक्षा केंद्र पर जांच करते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा प्रतिनिधि , मुंगेर / जमालपुरबिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा रविवार को मुंगेर जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान लगभग 60 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 40 प्रतिशत अनुपस्थित रहे. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार एवं एएसपी संजय कुमार सिंह लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे. परीक्षा को लेकर केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. महिला परीक्षार्थियों की महिला पुलिस द्वारा तलाशी के बाद ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. 15 केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया था और वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को इसका प्रभारी बनाया गया था. एनइपी के निदेशक अमजद अली इसके नोडल पदाधिकारी थे. जबकि अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा को परीक्षा का सहायक संयोजक बनाया गया था. जमालपुर के डीएवी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजु कुमारी तथा एनसी घोष में अंचलाधिकारी श्रीधर पांडेय दंडाधिकारी के रूप में तैनात थे. डीएवी के केंद्राधीक्षक एस भुजवल ने बताया कि वहां कुल 600 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था जिसमें मात्र 289 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. वहीं एनसी घोष की केंद्राधीक्षक वीणा रानी ने बताया कि उनके विद्यालय में तीन सौ परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था परंतु मात्र 168 परीक्षार्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें