31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान घेराबंदी के बकाये राशि की मांग

प्रतिनिधि , जमालपुरसंवेदक निरंजन कुमार राय ने वलीपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी के बकाये राशि के भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को अधिकारियों से गुहार लगायी. कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचलाधिरी की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि वलीपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर तत्कालीन जिला पदाधिकारी मुंगेर द्वारा ज्ञापांक 94 दिनांक 22 फरवरी 2008 के आलोक […]

प्रतिनिधि , जमालपुरसंवेदक निरंजन कुमार राय ने वलीपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी के बकाये राशि के भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को अधिकारियों से गुहार लगायी. कार्यपालक पदाधिकारी तथा अंचलाधिरी की मौजूदगी में उन्होंने बताया कि वलीपुर कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर तत्कालीन जिला पदाधिकारी मुंगेर द्वारा ज्ञापांक 94 दिनांक 22 फरवरी 2008 के आलोक में पांच लाख रुपये के प्राक्कलन राशि के आधार पर कार्य आरंभ किया गया था. तब ग्रामीण कार्य प्रमंडल-2 के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता मो. सेराज अहमद के कार्यकाल के दौरान लगभग तीन सौ फीट लंबे तथा पांच फीट ऊंचे चहारदीवारी का निर्माण करने के बाद भी उसे मात्र पचपन हजार रुपये का ही भुगतान किया गया है, जबकि पांच वर्षों से वह लगातार शेष बकाये राशि के भुगतान के लिये अधिकारियों से गुहार लगाता रहा है. इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें