21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त के निर्देश पर सीमांकन को लेकर हुई नापी

हवेली खड़गपुर. गंगटा-लक्ष्मीपुर थाना के सीमा विवाद सुलझाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को नापी कराया गया. ताकि सीमा विवाद के कारण परेशानी झेल रहे लूट के शिकार लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने में सहायता प्रदान की जा सके. विदित हो कि जब प्रभात खबर अखबार में 10 मार्च […]

हवेली खड़गपुर. गंगटा-लक्ष्मीपुर थाना के सीमा विवाद सुलझाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर गुरुवार को नापी कराया गया. ताकि सीमा विवाद के कारण परेशानी झेल रहे लूट के शिकार लोगों को प्राथमिकी दर्ज करने में सहायता प्रदान की जा सके. विदित हो कि जब प्रभात खबर अखबार में 10 मार्च के अंक में सीमा विवाद को लेकर समाचार छपा तो आयुक्त ने उस पर संज्ञान लिया. उन्होंने बुधवार को मुंगेर एवं जमुई के अधिकारियों की बैठक बुलाई और निर्देश दिया कि दो जिला के अधीन पड़ने वाले जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित ठाड़ी मोड़ का सीमांकन कराया जाय. आयुक्त के निर्देश पर खड़गपुर के सीओ रंजन कुमार एवं लक्ष्मीपुर के सीओ परमानंद पासवान के नेतृत्व में सीमा क्षेत्र की नापी की गयी. दोनों जिले के प्रशासन की मौजूदगी में मुंगेर जिला के गंगटा सहायक थाना और जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना का सीमांकन किया गया. मालूम हो कि पूर्व में जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग ठाड़ी मोड़ दो थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण लगभग आधा किलो मीटर का इलाका का सीमा किसी भी क्षेत्र में नहीं पड़ता था. जिसके कारण लूट होने पर पीडि़त यात्री लक्ष्मीपुर व गंगटा थाना के चक्कर में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं करा पाते थे. अब सीमांकन होने के बाद आसानी से पीडि़त लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं. नापी के समय खड़गपुर के डीएसपी रंजन कुमार, इंस्पेक्टर राजेश राय, खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण, गंगटा थाना प्रभारी शंभु पासवान, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मुख्य रुप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें