फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : पड़ा रहा गया एग्झौस्ट फेन प्रतिनिधि , जमालपुर रेल प्रबंधन अपने वरीय रेल अधिकारियों के आदेशों के प्रति कितना लापरवाह है इसकी बानगी बुधवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. महाप्रबंधक के आगमन के पूर्व मालदह रेल मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने पिछले सप्ताह स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न आदेश जारी किये थे. उन्होंने कहा था कि जीएम के आने के पूर्व उसका अनुपालन आवश्यक रूप से कर लिये जायें. इस क्रम में उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर स्थित भोजनालय में बड़ा एग्झौस्ट फेन तथा इसी प्लेटफॉर्म पर स्थित पे एंड यूज शौचालय के दरवाजे को यथाशीघ्र बदलने का निर्देश दिया था. बुधवार तक डीआरएम के दोनों आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा सका था. कैंटीन संचालक द्वारा बताया गया कि आज प्रात: ही एग्झौटस्ट फेन की डिलेवरी हुई है. किंतु कारीगर उपलब्ध नहीं है. इस बीच पे एंड यूज शौचालय के संचालक ने बताया कि दरवाजों को बदलने का आदेश तो डीआरएम साहब ने कर दिया था. किंतु यहां के संबद्ध सक्षम रेल अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी और पूर्व की भांति ही दरवाजे टूटे पड़े रह गये.
BREAKING NEWS
डीआरएम के आदेश का नहीं हो पाया अनुपालन
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : पड़ा रहा गया एग्झौस्ट फेन प्रतिनिधि , जमालपुर रेल प्रबंधन अपने वरीय रेल अधिकारियों के आदेशों के प्रति कितना लापरवाह है इसकी बानगी बुधवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. महाप्रबंधक के आगमन के पूर्व मालदह रेल मंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement