21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित सेना ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

प्रतिनिधि , संग्रामपुर जिला दलित सेना एवं लोजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा लिये गये 34 फैसले को निरस्त करने का विरोध कर रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व दलित सेना के जिलाध्यक्ष रवींद्र पासवान ने किया. नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारों […]

प्रतिनिधि , संग्रामपुर जिला दलित सेना एवं लोजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा लिये गये 34 फैसले को निरस्त करने का विरोध कर रहे थे. कार्यक्रम का नेतृत्व दलित सेना के जिलाध्यक्ष रवींद्र पासवान ने किया. नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारों के साथ दलित सेना एवं लोजपा कार्यकर्ताओं ने संग्रामपुर चौक पर पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार का महादलित प्रेम का खुलासा हो चुका है. वे न सिर्फ महादलित मुख्यमंत्री को गद्दी से उतार दिया बल्कि उनके द्वारा जनहित में लिये गये निर्णयों को भी निरस्त कर रहे हैं. जिस प्रकार नीतीश कुमार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कार्य कर रहे वह बिहार के विकास के लिए बाधक है. मौके पर दलित सेना के महासचिव तेतर पासवान, ब्रजनंदन साह, जिला उपाध्यक्ष कलावती देवी, प्रसादी पासवान, पूर्व मुखिया भुनेश्वर मांझी, विनोद मांझी, मदन मांझी, रोहित मांझी, बिजली मांझी, अंगद राम, हलधर पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें