31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रिस्तान की घेराबंदी में अनियमितता का विरोध

प्रतिनिधि , जमालपुरवलीपुर इंदरूख मौजा अंतर्गत कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य का स्थानीय मुसलिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया है. लोगों का कहना है कि घेराबंदी प्रक्रिया में कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. इस संबंध में मुसलिम धर्मावलंबियों के लिखित शिकायत पर जमालपुर के थानाध्यक्ष ने कब्रिस्तान की मापी तक […]

प्रतिनिधि , जमालपुरवलीपुर इंदरूख मौजा अंतर्गत कब्रिस्तान की घेराबंदी कार्य का स्थानीय मुसलिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया है. लोगों का कहना है कि घेराबंदी प्रक्रिया में कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. इस संबंध में मुसलिम धर्मावलंबियों के लिखित शिकायत पर जमालपुर के थानाध्यक्ष ने कब्रिस्तान की मापी तक कार्य को स्थगित रखने का आदेश दे दिया है.आवेदन में कहा गया है कि इंदरूख मौजा के थाना संख्या 431, खसरा नंबर 3277 जमालपुर नगर परिषद अंतर्गत सीट नंबर 66, 73 तथा 74 एवं प्लॉट नंबर 6479, 7978, 7982, 8039 व 8113 के तीन नक्शों को मिला कर कब्रिस्तान की जमीन है. वर्तमान में ठेकेदार द्वारा कब्रिस्तान करीब 25 फीट की जमीन को छोड़ कर घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है. लोगों ने कहा है कि वलीपुर मुसलिम कमेटी को बिना जानकारी दिये ही ठेकेदार मनमानी करने पर उतारू हैं, उन्होंने घेराबंदी के पहले अंचल अथवा नगर परिषद के अमीन से जमीन की मापी कराने के बाद ही घेराबंदी कराने की मांग की है. आवेदकों में भाजपा के राज्य समिति के सदस्य मो मोकिम, मुसलिम कमेटी वलीपुर के अध्यक्ष शाहीद अहमद, मजदूर नेता इंद्रदेव दास, धु्रव नायक, मो चांद, मो अब्दुल्लाह मुख्य रूप से शामिल हैं. उधर कब्रिस्तान की घटना को ले कर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर जा कर कार्य को रोक दिया है तथा अंचलाधिकारी से बात की गई है. उन्होंने बताया कि विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें