31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल क्षेत्र के युवाओं के बीच खेल कीट का वितरण

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भीमबांध में बुधवार को सीआरपीएफ की ओर से सिविक्स एक्शन प्लान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ कमांडेंट पीपी प्रदीप के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वृद्धों के बीच कंबल व युवाओं के लिए खेल सामग्री, सोलर लाइट, बरतन सेट, मच्छर दानी का वितरण किया गया. मौके […]

प्रतिनिधि , टेटियाबंबर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भीमबांध में बुधवार को सीआरपीएफ की ओर से सिविक्स एक्शन प्लान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ कमांडेंट पीपी प्रदीप के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में वृद्धों के बीच कंबल व युवाओं के लिए खेल सामग्री, सोलर लाइट, बरतन सेट, मच्छर दानी का वितरण किया गया. मौके पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र चौकिया, सिजुआ, किदवरिया, सोनवर्षा, भीमबांध, जमुनियाटांड़, बेलाटांड, चोरमरा, भरारी, नारोकोल, कालमेग, गुरमाह सहित विभिन्न गांवों के लोगों को भोजन कराया गया. वृद्धों के बीच कंबल व युवाओं के लिए खेल सामग्री, सोलर लाइट, बरतन सेट, मच्छर दानी का वितरण किया गया. सीआरपीएफ कमाडेंट अमित कुमार सिंह ने कहा कि जवानों को हो रही कठिनाइयों, कैंप के लिए भवन, रोशनी की व्यवस्था एवं सड़क निर्माण नहीं होना पर चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि कैंप द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा, बच्चों की पढ़ाई एवं रोजमर्रा की वस्तु उपलब्ध करायी जाती है. मौके पर सहायक कमाडेंट सरोज कुमार, राजकुमार राज, गंभीर सिंह सहित सीआरपीएफ के जवान व ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें