21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच शिविर में फाइलेरिया रोगियों को बांटे गये जूते

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : फाइलेरिया व कुष्ठ रोगियों की जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर प्रखंड के सुजाबलपुर स्थित लेप्रा सोसाइटी कार्यालय में बुधवार को फाइलेरिया व कुष्ठ रोगियों के जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जांचोपरांत फाइलेरिया के रोगियों को जूते बांटे गये. साथ ही कुष्ठ रोगियों को दवा […]

फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : फाइलेरिया व कुष्ठ रोगियों की जांच करते अधिकारी प्रतिनिधि , मुंगेर सदर प्रखंड के सुजाबलपुर स्थित लेप्रा सोसाइटी कार्यालय में बुधवार को फाइलेरिया व कुष्ठ रोगियों के जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जांचोपरांत फाइलेरिया के रोगियों को जूते बांटे गये. साथ ही कुष्ठ रोगियों को दवा दी गयी. मुख्य अतिथि लेप्रा यूके के अध्यक्ष चार्ल्स ब्लैंड थे. लेप्रा के राज्य समन्वयक रजनीकांत सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग 55 मरीजों का जांच किया गया. जिसमें अधिकांश फाइलेरिया के मरीज थे. उन्होंने बताया कि अबतक 30 हजार से भी अधिक रोगियों का यहां जांच किया जा चुका है. जिसमें से लगभग 80 प्रतिशत लोगों को लाभ हुआ है. मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी आशीष चावला ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल से समस्तीपुर में फाइलेरिया व कुष्ठ रोग को लेकर कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा. जिसमें लगभग 1.20 लाख रोगियों पर काम किया जायेगा. बीते पंद्रह वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल समस्तीपुर में वृहद पैमाने पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि भारत, बांग्लादेश, तंजामिया, मुजाम्बिक व यूके में लेप्रा काफी जोर-शोर से काम कर रही है. मौके पर दर्जनों मरीज मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें