21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत राशि का वितरण

डीएम ने किया स्वीकृति पत्र व पासबुक का वितरणफोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : स्वीकृति पत्र प्रदान करते जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड परिसर में बिहार शताब्दी कल्याण योजना के तहत बुद्धवार को कुष्ठ मरीजों के बीच राशि का वितरण किया. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कुल 18 लाभुकों को योजना […]

डीएम ने किया स्वीकृति पत्र व पासबुक का वितरणफोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : स्वीकृति पत्र प्रदान करते जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि , मुंगेरसदर प्रखंड परिसर में बिहार शताब्दी कल्याण योजना के तहत बुद्धवार को कुष्ठ मरीजों के बीच राशि का वितरण किया. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कुल 18 लाभुकों को योजना के लिए स्वीकृति पत्र दिया. साथ ही लाभुकों के बीच 54 हजार रुपये की राशि भी बैंक पासबुक के माध्यम से बांटी गयी.जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना कुष्ठ रोगियों के लिए काफी लाभकारी योजना है. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुकों को प्रति माह 1500 रुपये बैंक खाते के माध्यम से दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावे कौशल विकास के लिए 300 रुपये अलग से स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले भर में जो भी कुष्ठ रोग से प्रभावित है. वह अपने प्रखंड कार्यालय में आवेदन दें ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके. कुष्ठ रोगियों को परवरिश योजना के तहत उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध करायी जा रही है. 9 साल तक के बच्चों के लिए 900 रुपये प्रतिमाह एवं 9 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, वरीय उपसमाहर्ता आशीष बरियार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, अंचलाधिकारी डॉ अनीता भारती, सम उत्थान संस्थान के अध्यक्ष कमलेश दिव्यदर्शी, जिला पार्षद कृष्ण मुरारी यादव, मुखिया बमबम चौधरी एवं दिलीप कुमार मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें