प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के लोहची बाजार में मंगलवार की शाम दो लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने रमेश चौधरी के दुकान पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर एवं शामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. एक बार फिर खड़गपुर का लोहची बाजार अपराधियों के गोलीबारी से मंगलवार की शाम दहशतजदा हो गया. अपराधियों ने सरेशाम व्यवसायी रमेश चौधरी के दुकान पर पहुंच कर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की और लगातार दो फायरिंग कर बाजार में दहशत पैदा कर दिया. रमेश चौधरी का कहना है कि जिस समय अपराधी अपने पिस्तौल से गोली फायर कर रहा था बगल में ही सैप के जवान मौजूद थे. किंतु उन लोगों ने कोई कार्रवाई नहीं की. अपराधी गोली चलाते ही आराम से भाग निकला. बाजार में सरेशाम गोली चलने से भगदड़ मच गयी और लोग अनहोनी की आशंका से इधर-उधर भागने लगे. विदित हो कि अपराधियों ने गत वर्ष रमेश चौधरी के भाई दारा चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस मामले में न्यायालय में गवाही की प्रक्रिया भी चल रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधी दहशत पैदा करने के उद्देश्य से फायरिंग की है. इधर इस घटना के संदर्भ में रमेश चौधरी के बयान पर राजीव मंडल एवं युगल मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही.
BREAKING NEWS
लोहची बाजार में रंगदारी को लेकर गोलीबारी
प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर प्रखंड के लोहची बाजार में मंगलवार की शाम दो लाख रुपये रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने रमेश चौधरी के दुकान पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही खड़गपुर एवं शामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement