शांति समिति की बैठक असरगंज . होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर असरगंज थाना परिसर में बुधवार को अंचलाधिकारी अमल चंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय. यह भी ध्यान रखा जाय कि जो व्यक्ति रंग या कीचड़ नहीं लेना चाहे तो उनके साथ जबरदस्ती नहीं किया जाय. मौके पर बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद साह, मो लइक, मो शाही, लक्ष्मी यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. जमीनी विवाद में मारपीट असरगंज . असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में मंगलवार की देर रात जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के द्वारका यादव ने असरगंज थाने में चार लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं समान चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विधायक ने किया शिलान्यास असरगंज . प्रखंड के बैजलपुर, मगरप्पा एवं खरबा गांव में लगभग एक लाख की लागत से बनने वाले ग्रामीण सड़क का शिलान्यास विधायक नीता चौधरी ने बुधवार को किया. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि गांव का विकास किया जायेगा और लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर सरपंच गणित पंजियारा, नरसिंह, ब्रह्मदेव, मनोहर, इरबान वसीम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. लेंस शिविर आयोजित असरगंज . चक्षुदान यज्ञ समिति द्वारा जिला अंधापन के सहयोग से लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 लोगों के आंखों की जांच डॉ जीतेंद्र ने की. आगामी 27, 28 एवं 29 फरवरी को आंखों में लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
12.असरगंज की खबरें :-
शांति समिति की बैठक असरगंज . होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर असरगंज थाना परिसर में बुधवार को अंचलाधिकारी अमल चंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय. यह भी ध्यान रखा जाय कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement