31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के सीएम बनने से जगी इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज की आस

प्रतिनिधि , मुंगेर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से एक बार फिर मुंगेरवासियों में यह उम्मीद जगी है कि अब मुंगेर में शीघ्र ही इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेंगे. उम्मीद की किरण इसलिए और मजबूत दिख रही क्योंकि मुंगेर के पूर्व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार […]

प्रतिनिधि , मुंगेर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से एक बार फिर मुंगेरवासियों में यह उम्मीद जगी है कि अब मुंगेर में शीघ्र ही इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेंगे. उम्मीद की किरण इसलिए और मजबूत दिख रही क्योंकि मुंगेर के पूर्व सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार मिला है. विदित हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 मार्च 2007 को अपने विकास यात्रा के दौरान मुंगेर में यह घोषणा की थी कि यहां इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जायेंगे. किंतु यह दुर्भाग्य रहा कि अबतक इसकी आधारशिला नहीं रखी गयी है. पिछले आठ वर्षों में मुंगेर जिला प्रशासन या यूं कहें कि मुख्यमंत्री की घोषणा अमल में नहीं आ पायी. अब जबकि चुनावी वर्ष में एक बार फिर नीतीश कुमार ने राज्य की गद्दी संभाली है तो यह उम्मीद बढ़ गयी है कि मुंगेर में इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज का कार्य प्रारंभ होगा. मुंगेर का यह दुर्भाग्य रहा है कि ऐतिहासिक व औद्योगिक शहर रहने के बावजूद आजतक सरकारी स्तर पर यहां एक पॉलिटेक्निक कॉलेज तक नहीं हैं इंजीनियरिंग कॉलेज की बात तो दूर. इस परिस्थिति में यदि इन दोनों तकनीकी संस्थानों की स्थापना होती है तो वह मुंगेर के विकास में काफी योगदान देगा. जदयू के लोगों को यह उम्मीद और बढ़ गयी है कि अब इस दिशा में शीघ्र कार्य होगा क्योंकि मुंगेर के सांसद रहे राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के जिम्मे ही विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें