प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस को बबूरबन्ना दियारा में रविवार को छापेमारी के दौरान रास्ता दिखाने वाले एक वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण इस व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस मृतक के शव को लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बबूरबन्ना दियारा में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. मुफस्सिल के सर्किल इंस्पेक्टर रघुवंश प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने दियारा में छापेमारी की और वहां दो पिस्टल एवं आग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये. इसी दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने रास्ता दिखाने के लिए अपने साथ लिया. जब वे लोग मुंगेर लौट रहे थे तो अचानक इंद्रदेव यादव नामक उस व्यक्ति को हर्ट अटैक हुआ और उसकी मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल ही उसे सदर अस्पताल लाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक सफियासराय थाना क्षेत्र के डकरा का रहने वाला है. पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे.
BREAKING NEWS
पुलिस को रास्ता दिखाने वाले एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत
प्रतिनिधि , मुंगेर मुफस्सिल थाना पुलिस को बबूरबन्ना दियारा में रविवार को छापेमारी के दौरान रास्ता दिखाने वाले एक वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण इस व्यक्ति की मौत हुई है. पुलिस मृतक के शव को लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया है. बताया जाता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement