विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए थे कुल 573 छात्र-छात्राएं फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : सम्मानित बच्चे के साथ अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर विज्ञान सेवा समिति मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल 75 छात्र-छात्राओं को एक समारोह आयोजित कर रविवार को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद अन्वेषिका मुंगेर के संयोजक प्रो. केएन राय ने की. जबकि संचालन दिनेश कुमार कर रहे थे. इस प्रतियोगिता परीक्षा में मुंगेर के पांच विद्यालय दुर्गा संस्था किशोर मध्य विद्यालय शाहजुवैर रोड, मध्य विद्यालय माधोपुर, केम्ब्रिज पब्लिक स्कूल बड़ी बाजार, कन्या मध्य विद्यालय बड़ी बाजार एवं अभ्यास मध्य विद्यालय पूरबसराय के बच्चों ने भाग लिया था. जिसमें वर्ग 4 से 8 तक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. विज्ञान सेवा समिति के सचिव सुखदेव प्रसाद ने कहा कि पढ़ाई के समय बच्चों द्वारा जो जिज्ञासा उत्पन्न होती है वही उसके शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के विकास में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें. प्रो. जयप्रकाश नारायण ने संस्था के लक्ष्य व उद्देश्य को विस्तार से बताया. प्रतियोगिता के मूल्यांकन प्रभारी खगेंद्र मोहन झा ने कहा कि रुचि पूर्वक पढ़ाई करने से कभी भी पढ़ाई बोझ नहीं होता बल्कि उसमें काफी मदद मिलती है. समाजसेवी प्रकाश नारायण सिन्हा, शिक्षक मनोहर कुमार सिंह, विकास कुमार, प्रदीप कुमार, अमित कुमार सिन्हा, नारायण जालान सहित अनेक लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभायी.
विज्ञान सेवा समिति द्वारा सम्मानित हुए 75 छात्र-छात्राएं
विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल हुए थे कुल 573 छात्र-छात्राएं फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : सम्मानित बच्चे के साथ अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर विज्ञान सेवा समिति मुंगेर के तत्वावधान में आयोजित विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल 75 छात्र-छात्राओं को एक समारोह आयोजित कर रविवार को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement