तारापुर. मध्य विद्यालय स्वर्णडीह, मधुरा, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 स्वर्णडीह एवं 21 मधुरा का प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चे कम पाये गये तो वहीं अवकाश पंजी भी अद्यतन पायी गयी. मध्य विद्यालय स्वर्णडीह में कक्षा 7 एवं 8 के बच्चे एक ही कमरे में पढ़ाई कर रहे थे और कुल 23 बच्चे उपस्थित थे. कक्षा 7 में शबनम कुमारी तो कक्षा 8 में धर्मेंद्र कुमार एवं रीता कुमारी की उपस्थिति बनायी गयी थी जो कक्षा में उपस्थित नहीं थे. इस संबंध में प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया कि छात्र आने वाले हैं इसलिए पहले बना दिया गया है. जिस पर बीडीओ ने कड़ी फटकार लगायी. मध्य विद्यालय मधुरा के निरीक्षण में भी सहायक शिक्षक निरंजन कुमार निराला 18 एवं 19 फरवरी तक अवकाश में थे. बीडीओ को इस संदर्भ में प्रधानाध्यापिका शैल कुमारी ने 19 फरवरी की तिथि में 18 एवं 19 फरवरी के अवकाश की आवेदन दिखायी. तब बीडीओ ने पूछा कि छुट्टी 18 फरवरी से है तो आवेदन 19 फरवरी को तो प्रधानाध्यापिका ने कहा कि आवेदन आ गया न सर. इस पर बीडीओ ने पत्र लिख कर वरीय अधिकारियों को कार्रवाई की अनुशंसा की है. जबकि 2015-16 के लिए अवकाश पंजी भी संधारित नहीं की गयी थी. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 पर सहायिका ड्रेस में नहीं थी. बच्चों के पानी पीने के लिए लगाया गया फिल्टर भी केंद्र पर उपलब्ध नहीं था. मधुरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 21 पर 39 बच्चे उपस्थित थे तो जन्म-मृत्यु पंजी केंद्र पर उपलब्ध नहीं था.
BREAKING NEWS
बीडीओ के निरीक्षण में विद्यालय में पायी गयी अनियमितता
तारापुर. मध्य विद्यालय स्वर्णडीह, मधुरा, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 28 स्वर्णडीह एवं 21 मधुरा का प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चे कम पाये गये तो वहीं अवकाश पंजी भी अद्यतन पायी गयी. मध्य विद्यालय स्वर्णडीह में कक्षा 7 एवं 8 के बच्चे एक ही कमरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement