प्रतिनिधि , तारापुर बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन भाजपा का पूरी तरह सफाया कर देगा. दिल्ली की तर्ज पर ही बिहार से भाजपा की विदाई की जायेगी. ये बातें मंगलवार को तारापुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन कही. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के झूठे आश्वासनों एवं घोषणाओं को जनता समझ चुकी. पुरी बहुमत कि सरकार होने के बावजूद मोदी सदन में बहस कराने से भागती है. अध्यादेश के माध्यम से कानून बनाती है. यह सरकार किसान व जन विरोधी है. लोकतंत्र भारत में मजबूत होती जा रहीं है. मोदी ने कुल 224 घोषणा की. लेकिन पांच योजनाओं की भी फाइल नहीं खुली है. चाहे बेरोजगार को रोजगार देने की बात हो या विदेशों से काला धन वापस लाने की बात हो सफी घोषणा की हवा निकल गयी. मोदी ने भूमि अधिग्रहण कानून में संसोधन करके पूंजीपतियों के हित में काम किया. इस अध्यादेश के सहारे किसान की जमीन को किसान की बगैर सहमति लेने का प्रावधान कर दिया. बिहार की उपजे ताजा राजनीतिक एवं संवैधानिक संकट पर बोलने से बचते हुए उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को सब पता चल जायेगा. मौके पर राजद के महासचिव मंटू यादव, मो. सदरूजामा, रफीउज्जमा, शशि कुमार सुमन मौजूद थे.
BREAKING NEWS
महागंठबंधन करेगा बिहार में भाजपा का सफाया : सांसद
प्रतिनिधि , तारापुर बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन भाजपा का पूरी तरह सफाया कर देगा. दिल्ली की तर्ज पर ही बिहार से भाजपा की विदाई की जायेगी. ये बातें मंगलवार को तारापुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन कही. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के झूठे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement