फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : बैठक करते मंच के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसयूसीआइ के जिला सचिव कॉ प्रमोद कुमार ने की. बैठक में बरियाकोल सुरंग के समानांतर बनने वाले प्रस्तावित सुरंग में रेलवे पटरी के साथ-साथ सड़क निर्माण की मांग को लेकर चर्चा की गयी. मंच के संयोजक रमण सिंह ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपे जाने वाले मांग पत्र की प्रति बैठक में रखते हुए कहा कि इस पर हजारों स्थानीय नागरिकों के हस्ताक्षर अभियान जारी है. महाप्रबंधक जब भी जमालपुर आयेंगे उन्हें प्रदर्शन के साथ मांग पत्र सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान सुरंग के समीप प्रस्तावित द्वितीय रेल लाइन के लिए नये सुरंग का निर्माण किया जाना है. जिसमें सड़क का निर्माण आसपास के लाखों की आबादी की जरूरत है. यदि इस सड़क का निर्माण करा दिया जाय तो आसपास के गांवों में निवास करने वाले लोगों की समस्या का स्थायी रूप से निदान होने के साथ ही उनका आर्थिक विकास भी तीव्र गति से होने लगेगा जो लोकहित में एक सराहनीय कदम होगा. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मांग पत्र को रजिस्टर डाक से रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, मालदह के डीआरएम, स्थानीय सांसद, विधायक एवं प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा जायेगा. साथ ही मुख्य कारखाना प्रबंधक से एक प्रतिनिधि मंडल मिल कर उनसे महाप्रबंधक के साथ वार्ता करवाने का आग्रह करेंगे. मौके पर ज्योति कुमार, डॉ दिनेश कुमार, वासुदेव पुरी, इंद्रदेव दास, मो. मोकिम, अशोक महतो, धीरज कुमार, रविश, विजय, मुरारी प्रसाद, सुरेंद्र यादव, अर्जुन बिंद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
नये सुरंग में पटरी के साथ सड़क की मांग को लेकर बैठक
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : बैठक करते मंच के कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले रविवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसयूसीआइ के जिला सचिव कॉ प्रमोद कुमार ने की. बैठक में बरियाकोल सुरंग के समानांतर बनने वाले प्रस्तावित सुरंग में रेलवे पटरी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement