मुंगेर: जदयू व राजद कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दिलीप बाबू धर्मशाला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुतले का अरथी जुलूस निकला गया. शहर भ्रमण के बाद राजीव गांधी चौक पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने पीएम एवं सीएम का दाह संस्कार किया. अरथी जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से […]
मुंगेर: जदयू व राजद कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दिलीप बाबू धर्मशाला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुतले का अरथी जुलूस निकला गया. शहर भ्रमण के बाद राजीव गांधी चौक पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने पीएम एवं सीएम का दाह संस्कार किया.
अरथी जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से गुजरा. जुलूस में शामिल राजद-जदयू कार्यकर्ता लोकतंत्र के हत्यारा नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, जीतन राम मांझी मुर्दाबाद, नीतीश-लालू जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. जुलूस में शामिल नेताओं ने कहा कि जीतन राम मांझी भाजपा का एजेंट है. भाजपा के इशारे पर मांझी को बहुमत सिद्ध करने के लिए लंबा समय दिया गया. जिससे साबित हो गया कि भाजपा लोकतंत्र के हत्या पर उतारू है.
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो. सलाम ने कहा कि भाजपा बिहार में सरकार को अस्थिर किया है. मांझी भाजपा से गाइड हो रहे. जदयू के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने कहा कि बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर माहौल को बिगाड़ा जा रहा है. आगामी विधान सभा चुनाव में आम जनता दिल्ली की तरह बिहार से भी भाजपा का सफाया बिहार की जनता कर देगी.
जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने भाजपा को बिहार में राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने का जिम्मेदार ठहराया. जुलूस में पार्टी के वरीय नेता प्रीतम सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, आदर्श कुमार राजा, प्रेम यादव,जदयू के मनोरंजन मजूमदार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, सरफुद्दीन राइन, राज कुमार, शालीग्राम सिंह सहित अन्य मौजूद थे.