संग्रामपुर. प्रखंड परिसर स्थित शिवालय के प्रांगण में गुरुवार को दलित सेना की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामदास ने की. बैठक में आगामी 21 फरवरी को नगर भवन मुंगेर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में दलित सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र पासवान मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि दलित सेना के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में यहां से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे.बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर भी नेताओं ने चर्चा की और नीतीश -लालू गठजोड़ को अवसरवादी करार दिया. नेताओं ने कहा कि जंगल राज में सुशासन समा गया है. 8 माह पूर्व यही नीतीश कुमार महादलित को मुख्यमंत्री बनाकर दलितों के मसीहा बनने का दिखावा कर रहे थे. जीतनराम मांझी ने जब कठपुतली बन कर कार्य करना छोड़ राज्य में कल्याणकारी व विकासोन्मुखी कार्य करने लगे तो इन्हें महादलित आखिर महाभार क्यों लगने लगा. जिस तरह एक महादलित मुख्यमंत्री को आकरण कुर्सी से धक्के देने का प्रयास नीतीश कर रहे है. उससे उनका बहुरूपिया चेहरा सामने आ गया है. मौके पर कलावती देवी, सीताराम पासवान, जीवन मांझी, अंगद राम, नवल पासवान, चंदन कुमार दास मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर दलित सेना की बैठक
संग्रामपुर. प्रखंड परिसर स्थित शिवालय के प्रांगण में गुरुवार को दलित सेना की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामदास ने की. बैठक में आगामी 21 फरवरी को नगर भवन मुंगेर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में दलित सेना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement