जमालपुर: जमालपुर थाना के फरीदपुर ओपी क्षेत्र के छोटी केशोपुर नाला पार में गला दबा कर एक विवाहिता विनीता देवी (25 वर्ष)की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. वह मनीष कुमार शर्मा की पत्नी थी, जिसने उससे प्रेम विवाह रचाया था.
पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है. उधर मृतका के पिता ने दहेज के लिए अपनी पुत्री की हत्या ससुराल वालों द्वारा करने का आरोप लगाया है. प्राप्त समाचार के अनुसार मृतका की सास निर्मला देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की अहले सुबह उसके पुत्र मनीष ने हल्ला करते हुए उसे बताया कि विनीता ने साड़ी से लटक कर आत्महत्या कर ली है.
घटना की सूचना पाते ही इंस्पेक्टर पन्ना कुमार सिंह, एसआइ संजीव कुमार तथा रीता कुमारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले कर उसे सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. इस संबंध में फरीदपुर ओपी प्रभारी नवीनचंद्र मिश्र ने बताया कि मृतका के पिता बैरम पासवान ने लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री की गला दबा कर हत्या करने का उसके ससुराल वालों के विरुद्ध जमालपुर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें आवेदक ने कहा है कि उसकी पुत्री की पहली विधिवत शादी बरियारपुर थाना क्षेत्र के महिषी निवासी वकील पासवान के पुत्र जयराम पासवान के साथ लगभग पांच वर्ष पूर्व हुआ था. विनीता अपने पति के साथ मुंबई में रहने लगी जहां उसका प्रेम मनीष पासवान से हुआ और दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद से उसके ससुराल वालों द्वारा उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. उधर पुलिस का मानना है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. विवाहिता का पति घटना के बाद फरार है, जबकि पुलिस ने इस मामले में ससुर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.