27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह में तीन बच्चियों की हत्या

मुंगेर: मुंगेर जिले में पिछले दो माह के दौरान तीन बच्चियों की निर्मम हत्या की गयी. पुलिस भले ही इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही. लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से यह संदेश जा रहा कि मुंगेर में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में अभी सीताकुंड […]

मुंगेर: मुंगेर जिले में पिछले दो माह के दौरान तीन बच्चियों की निर्मम हत्या की गयी. पुलिस भले ही इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही. लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से यह संदेश जा रहा कि मुंगेर में बच्चियां सुरक्षित नहीं है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में अभी सीताकुंड का मेला चल रहा है. जगत जननी मां सीता की अग्नि परीक्षास्थल पर प्रतिवर्ष एक माह तक मेला लगता है. इस मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं.

इसी गांव की मो परवेज की पांच वर्षीय पुत्री तीन फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर संध्या में गांव में ही मेला देखने गयी थी जो वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. रविवार को उसका शव मुंगेर एवं लखीसराय जिले के सीमा मसूदन रेलवे स्टेशन के समीप पाया गया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्म के बाद वहशियों ने उसकी हत्या कर दी. इस घटना से पूरा गांव सदमे में है. एक दिन कबल ही तारापुर थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में राजेश यादव एवं कामदेव यादव के बीच पारिवारिक विवाद में तीन वर्ष की बच्ची सृष्टि की हत्या कर उसे कुएं में फेंक दिया. वह राजेश यादव की पुत्री थी. पुलिस ने इस मामले में शव बरामद कर कामदेव व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.

दिसंबर के प्रथम सप्ताह में खड़गपुर थाना क्षेत्र के बनवर्षा गांव में विनय राम की 11 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने सिकंदर मोदी को गिरफ्तार भी किया था. पहले तो इस मामले में हत्या सह बलात्कार का मामला दर्ज हुआ. किंतु जांच के बाद बलात्कार की पुष्टि नहीं हो पायी. इस प्रकार पिछले दो माह के दौरान जिले में तीन बच्चियों की हत्या ने बेटियों के माता-पितां की चिंता बढ़ा दी है.
पुलिस सभी मामलों में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. ऐसे मामलों में माता-पिता एवं परिवार के लोगों की भी जवाबदेही रहती है कि वे बच्चियों को सुरक्षित रखें.
वरुण कुमार सिन्हा , पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें