फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : झांकी प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि , बरियारपुर महादेवा के मैदान पर पंचमुखी बजरंग बली मंदिर की स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित नौ दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को ” नारद मोह लीला ” की प्रस्तुति नंदनंदन लीला संस्थान वृंदावन द्वारा किया गया. संस्थान के मुख्य स्वामी करतार प्रसन्नाचार्य जी महाराज थे. नारद मोह लीला की प्रस्तुति करते हुए कलाकारों ने कहा कि एक बार नारद जी अपनी तपस्या से काम व क्रोध पर विजय प्राप्त कर लिया. जिससे उनमें अभिमान हो गया. उनके अभिमान को देख कर भगवान नारायण ने अभिमान को दूर करने के लिए उसे बंदर का रूप कर दिया. नारद को बंदर का रूप देख शिव जी के गनों ने उपहास उड़ाया. जब नारद को पता चला कि उसका रूप बंदर हो गया है तो वे क्रोध व आवेग में आकर नारायण भगवान को शराप दिया कि तुम मानव का रूप धारण धरती पर आओगे और जब नारी के वियोग में तड़पोगे तो तुम्हें बंदर ही सहायता प्रदान करेगा. इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष दुलो मंडल ने बताया कि नौ दिवसीय कार्यक्रम में बिहार योग विद्यालय द्वारा योगाभ्यास की भी व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर यहां मेले का भी आयोजन किया गया है. जहां प्रतिदिन लोगों की भीड़ लग रही.
BREAKING NEWS
कलाकारों ने की नारद मोह लीला की प्रस्तुति
फोटो संख्या : 4फोटो कैप्सन : झांकी प्रस्तुत करते कलाकार प्रतिनिधि , बरियारपुर महादेवा के मैदान पर पंचमुखी बजरंग बली मंदिर की स्थापना के द्वितीय वर्षगांठ पर आयोजित नौ दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को ” नारद मोह लीला ” की प्रस्तुति नंदनंदन लीला संस्थान वृंदावन द्वारा किया गया. संस्थान के मुख्य स्वामी करतार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement