27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट में भाग लेने के लिए जिला टीम रवाना

फोटो संख्या : 3 फोटो कैप्सन : हरी झंडी दिखा कर रवाना करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2015 तरंग के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुंगेर की टीम रविवार को सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए. दल को बीआरसी पूरबसराय से बिहार शिक्षा परियोजना के […]

फोटो संख्या : 3 फोटो कैप्सन : हरी झंडी दिखा कर रवाना करते अतिथि प्रतिनिधि , मुंगेर बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2015 तरंग के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुंगेर की टीम रविवार को सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए. दल को बीआरसी पूरबसराय से बिहार शिक्षा परियोजना के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार झा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.आगामी 9 से 13 फरवरी तक पटना में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जिसमें मुंगेर से कबड्डी बालक-बालिका वर्ग, पेंटिंग, क्विज, सुगम संगीत, कविता लेखन, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स बालक-बालिका वर्ग, संगीत प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लेंगे. बच्चों को सुरक्षित ले जाने एवं आयोजन में समय पर पहुंचाने के लिए बच्चों के साथ शिक्षकों की टीम भी गयी है. बच्चों को पुरबसराय बीआरसी के वरीय प्रखंड साधन सेवी नवनीत विमल, मुदित कुमार, घनश्याम कुमार, चांद कुमारी, मुकेश कुमार, चांदनी कुमारी अपने साथ ले गयी. जमालपुर के वरीय प्रखंड साधन सेवी उत्तम कुमार ने बताया कि प्रखंड एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर जिला टीम का चयन किया गया है. बच्चों को विभिन्न स्पर्धाओं के लिए तैयार किया गया. आशा है कि ये बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर मुंगेर का नाम रोशन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें